Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

डीएवी पीजी कॉलेज में युवा उत्सव "उल्लास" 2025 का शुभारम्भ किया


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज में युवा उत्सव "उल्लास" 2025 का शुभारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गरिमा जैन एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुनीता शर्मा, सह-संयोजक प्रो. देवेश त्यागी, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अर्चना धामा व निर्णायक मण्डल डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, प्रो. मुकेश कुमार एवं प्रो. मृदुला मित्तल द्वारा सयुक्त रुप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय "कृत्रिम बुद्धिमत्ता-मानवता के लिए वरदान या अभिशाप पर पक्ष एवं विपक्ष पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गयी। प्राचार्या प्रो. गरिमा जैन द्वारा अपने आर्शीवचन से छात्रों को अभिभूत करते हुए कहा गया कि सह पाठ्यक्रम गतिविधियाँ छात्रों के व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सतेन्द्र कुमार, डॉ. रुचिता गोयल, डॉ. अरविन्द तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ. सुविता कुमारी, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. रेखा रानी, डॉ. पुष्पेन्द्र वशिष्ठ, डॉ. कुलदीप, ममता आदि ने उपस्थ्ति होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here