अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 27 एवं 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का वृहद स्तर पर आयोजन होने जा रहा है। मेले के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियों अंतिम दौर में चल रही है।
कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीकेथपलियाल ने ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा एवं सेवायोजन कार्यालय के अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रेमचंद के साथ महारोजगार मेले की तैयारियों के बारे में वार्ता की। महारोजगार मेले में एसबीआई लाइफ, बजाज मोटर्स लिमिटेड, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मैकडॉनल्ड्स, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा 1 एमजी, इमेज इन्फो सिस्टम, हिरेज़ी एचआर इन्फोसोल्यूशन, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एन्को इंजीनियर्स कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड, एसकेएच ग्रुप, डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन, ऑटो इग्निशन लिमिटेड, मल्टीमैक्स इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, आईजीटी सॉल्यूशंस आदि सहित देश विदेश की लगभग 100 प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने आएंगी। महारोज़गार मेले के प्रथम दिन 27 फरवरी को बीबीए, एमबीए बी.कॉम, एम.कॉम, बीए, एमए, बी.एससी., एमएससी, बीएनवाईएस, बीसीए, एमसीए, डिप्लोमा/बीटेक सीएस/आईटी, एमबीए, कृषि, बी.फार्मेसी सहित सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। दूसरे दिन 28 फरवरी को 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉली टेक्निक डिप्लोमा/बीटेक। एम ई/ई सी/ई ई/सी ई के विद्यार्थियों का चयन होगा। इस महारोजगार मेले की विशेषता कंपनी एवं प्रतिभागी विद्यार्थी का सीधा संपर्क होने के साथ प्रमाणिकता एवं विश्वसनीयता है।
No comments:
Post a Comment