नीरज शर्मा
नित्य संदेश, जानीखुर्द थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव में हुए गोलीकांड के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के कार्यकर्ता नाराज हैं। उन्होंने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले गांव में एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक की मौत हो गई थी।
आरोपी रिंकू की गिरफ्तारी
के लिए मृतक इमरान के पिता लियाकत अली लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। घटना
के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की निष्क्रियता
से नाराज ग्रामीणों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के कार्यकर्ताओं ने
27 फरवरी यानि गुरुवार को थाने का घेराव करने का एलान किया है। उनका कहना है कि पुलिस
की कार्रवाई में देरी से क्षेत्र के लोगों में रोष है।
No comments:
Post a Comment