शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक युवक पर दर्जन भर लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। घटना 21 फरवरी की है। पीड़ित युवक सुमित की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुमित बकरी मोहल्ले का
रहने वाला है। वह शारदा रोड पर एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करता है। उसकी मां
रामबेटी के अनुसार, दो महीने पहले खत्ता रोड निवासी अमन से उसके बेटे का विवाद हुआ
था। स्थानीय लोगों ने दोनों में समझौता करा दिया था। समझौते के बावजूद अमन सुमित से
रंजिश रखता था। 21 फरवरी को अमन अपने साथियों ऋषभ, राजा, अंश और यशी के साथ आया। इनके
साथ तीन अज्ञात लोग भी थे। सभी ने मिलकर सुमित पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
पुलिस ने घायल सुमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि
बार-बार शिकायत के बावजूद थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को परिवार
ने एसएसपी को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपा। एसएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया
है।
No comments:
Post a Comment