सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। कथाकार
और कवयित्री दामिनी सिंह ठाकुर की दूसरी पुस्तक नीला गुलमोहर (कहानी संग्रह) का लोकार्पण
समारोह 2 मार्च को आयोजित होगा। वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष ज्योति जैन, सचिव स्मृति
आदित्य ने बताया कि आयोजन मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में शाम 4:00 से 7:00 बजे
के बीच होगा। समारोह में मुख्य अतिथि मनीष वैद्य (कहानीकार) अध्यक्ष वल्लभ विजयवर्गीय
(साहित्यकार, अधिवक्ता), चर्चाकार पदमा राजेंद्र (साहित्यकार) और पवन ठाकुर रघुवंशी
शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment