डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में "भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी कविताओं” पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या
के दिशा-निर्देशन में हुआ एवं छात्राओं द्वारा प्राचार्या का करतल ध्वनि से स्वागत
व अभिनंदन किया गया। निर्णायक के रूप में डॉ. शुभा मालवीय ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। पोस्टर
के माध्यम से छात्राओं ने वाजपेई जी की संघर्षों एवं जीवन दर्शन को बखूबी प्रस्तुत
किया। विजेता छात्राओं में प्रथम स्थान पर कनिष्का, द्वितीय स्थान पर तुषारिका तृतीय
स्थान राधिका रही। प्रोत्साहन मन्तसा ने प्राप्त किया कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग
की डॉ. सरस्वती जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. पूनम सिंह, डॉ. शुभा
मालवीय, उमरा, इकरा, नीतू गुप्ता, सीमा सैनी आदि प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment