Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

लिंगानुपात को घटाने के लिए महिलाओं को जागरूक होना होगा: प्रो. किरण

 


डा. पूजा राय

नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम गतिमान है, जिसके अंतर्गत छात्राओं हेतु पूर्व गर्भधारण और पूर्व गर्भावस्था नैदानिक तकनीक विषय पर एक्टिविटी क्लब समन्वयक डॉ. प्रीति सिंह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता डॉक्टर मोनिका गर्ग ने छात्राओं को बताया कि आज भी भ्रूण हत्या जैसे घृणित कृत्य समाज में व्याप्त है, जिसके लिए पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट अस्तित्व में आया। प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए समझाया कि समाज में लिंगानुपात को घटाने के लिए महिलाओं को विशेष भूमिका निभानी होगी व जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम के आयोजन में एक्टिविटी क्लब सदस्यों इकरा कुरैशी एवं उमरा कुरैशी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कृतिका पाल, प्रीति सिंह व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here