Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

89वीं शिव जयंती पर किला में निकाली गई शोभा यात्रा

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। भगत सिंह चौक से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउन्ट आबू के तत्वावधान में 89वीं शिव जयंती पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका उद्घाटन भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, मूलचंद बंसल, गौरव गर्ग, बिल्डर विनय चौधरी, कृष्णा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया।

शिव ज्योति यात्रा अमन मंडप से शुरू होकर पूर्व सभासद लोकेश के आवास पर झंडा रोहण करते हुए मूलचंद बंसल, शिवम गर्ग, सविता की दुकान के सामने से निकलती हुई मोना स्टैंड, पेट्रोल स्टैंड, ओम शांति पर संपन्न हुई। शिव यात्रा में बैंड बाजा के साथ ब्रह्म कुमारी के समय दिवस पहनी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक ओम शांति के भजनों की धुन पर गुणगान किया। शोभा यात्रा में सतीश कुमार, विपिन, महेंद्र, शिवम, पवन, विमलेश, लोकेश, ममता, बीना, सरिता का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here