नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सीडीओ नूपुर गोयल
के आह्वान पर शिक्षा सेतु छात्राओं ने रविवार को रामापुरम स्थित उर्मिला शिक्षण संस्थान
में शिक्षा के महत्व पर नाटक का मंचन किया।
क्लब-60 के संस्थापक महेश
रस्तोगी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर हरि विश्नोई
का लिखा व गार्गी श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक जब जागो तब सवेरा का मंचन किया
गया। जिया, सिमरन, सादिया, संध्या, देव व तान्या ने भाषण, कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किए। विवेक कुमार ने कम्प्युटर लैब का उदघाटन किया। यह संस्थान अभावग्रस्त
बेटियों को नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स करा रहा है। क्लब-60 विगत 10 वर्षों से 20 छात्रों
एवं 101 छात्राओं को फीस, बुक्स व ड्रेस की मदद में लगा है तथा स्ट्रीट गुरू कुल सीसीएस
वि वि के पार्क में मुफ्त कोचिंग दे रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता
डॉ. अरुण कुमार ने व संचालन हिमांशु गोयल ने किया। नाटक में भाग लेने वाली छात्राओं
को प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान की गई। नवीन चन्द्र अग्रवाल, अनिल विश्नोई, साधना
रस्तोगी, रेनू, रानी माला, शशि प्रभा हर्ष व सोनिया आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment