Breaking

Your Ads Here

Monday, February 24, 2025

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लटका ताला, मरीज हुए मायूस

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सामुदायिक अधिकारी तैनात है, लेकिन मेरठ मार्ग स्थित खंड विकास व पशु चिकित्सालय कार्यालय के समीप बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र पर सोमवार को ताला लटका मिलने से उपचार कराने पहुंचे मरीजों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा।

मरीजों का कहना है कि आए दिन ताला लटका रहता है। जिसकी शिकायत सीएचसी प्रभारी से कई बार कर चुके है, जबकि सेंटर सुबह से शाम तक खोलने के मुख्यमंत्री के आदेश है। प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र मंदिरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम की तैनाती है। जिससे नगर व ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर दराज के लिए नहीं भटकना पड़े और सही उपचार मिल सके, लेकिन सरकार की यह योजना धरातल पर परवान चढ़ने से पहले ही दम तोड़ रही है। नगर के मेरठ मार्ग स्थित खंड विकास कार्यालय व पशु चिकित्सालय के बराबर में बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एहसान अली  व एएनएम ज्योति तैनात है, जो गायब मिले। सोमवार को दूर दराज गांव से लोग उपचार कराने पहुंचे तो सेंटर पर ताला लटका मिला। जिससे उन्हें बगैर उपचार के प्राईवेट चिकित्सक के जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उपचार कराने पहुंचे मरीजों का आरोप है कि आए दिन सेंटर पर ताला लटका मिलता है।

ये बोले अधिकारी

डीसीपीएम हरपाल सिंह ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ अहसान छुट्टी पर है। इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here