नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी
में चल रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को 9 मैच खेले गए। इसमें खिलाड़ियों
ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।
पहले मैच में कार्तिक व
मयंक की जोड़ी ने कुश और उमंग को हराया। दूसरे मैच में पार्थ व हमजा की जोड़ी ने उत्तम
व सुभान को हराया। तीसरे मैच में रिहान व अभय की जोड़ी ने नैतिक व आहद को हराया। चौथे
मैच में दीपक व आईस ने आर्यन व सुहैल को हराया। पांचवे मैच में सुहैल व आर्यन की जोड़ी
ने पार्थ व हमजा को हराया। छठे मैच में कृष्णा व सुहार्थ की जोड़ी ने रिहान व अभय को
हराया। सातवे मैच में दुबे व ऐश की जोड़ी ने उत्तम व सुभान को हराया। आठवे मैच में
नैतिक व आहद की जोड़ी ने कुश्व व उमंग को हराया। नौवे मैच में रोनित व अरनव की जोड़ी
ने रिहान व अभय को हराया। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को
टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment