Breaking

Your Ads Here

Monday, February 24, 2025

डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखाई प्रतिभाग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में चल रहे डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को 9 मैच खेले गए। इसमें खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।

पहले मैच में कार्तिक व मयंक की जोड़ी ने कुश और उमंग को हराया। दूसरे मैच में पार्थ व हमजा की जोड़ी ने उत्तम व सुभान को हराया। तीसरे मैच में रिहान व अभय की जोड़ी ने नैतिक व आहद को हराया। चौथे मैच में दीपक व आईस ने आर्यन व सुहैल को हराया। पांचवे मैच में सुहैल व आर्यन की जोड़ी ने पार्थ व हमजा को हराया। छठे मैच में कृष्णा व सुहार्थ की जोड़ी ने रिहान व अभय को हराया। सातवे मैच में दुबे व ऐश की जोड़ी ने उत्तम व सुभान को हराया। आठवे मैच में नैतिक व आहद की जोड़ी ने कुश्व व उमंग को हराया। नौवे मैच में रोनित व अरनव की जोड़ी ने रिहान व अभय को हराया। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here