सुहैल खान
नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार द्वारा आरके ट्रस्ट एवं रिसर्च एंड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मुश्ताक मंजिल आरके टेलर खालापार में किया गया।
कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं अतिथिगणों द्वारा फीता काटकर की गई। वेदांता हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित सिंह, डॉक्टर एम. आलम व डॉक्टर एमएस गौर, डॉक्टर जुबेर खान ने कैंप में आए सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। कैंप में शुगर, बीपी एवं जनरल चेकअप भी बिल्कुल निशुल्क किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अंकुर गुप्ता ने कहां कि कैंप में आए सभी मरीजों को अस्पताल में भी खास डिस्काउंट दिया जाएगा। आयोजक हाजी सरफराज चेयरमैन ने सभी अतिथिगणों एवं वेदांता हॉस्पिटल का धन्यवाद दिया। इस मौके पर सतीश तायल, सुधीर यादव, पुनीत मित्तल, मनोज कंसल, गिरीश पाहुजा, अजय जैन, मनीष गोयल, सलीम, बिलाल, क्षेत्र के गणमान्य लोग आदि एवं वेदांता हॉस्पिटल से आई पूरी टीम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment