नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में हर्षोल्लास से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व। नन्हे मुन्ने बच्चे अपने अपने घरों से एक एक फल लेकर स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल प्रिंसिपल निरुपमा नियोमी लाल ने सभी बच्चों का तिलक करके स्वागत किया।
स्कूल कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी के नेतृत्व में बच्चे शिव मंदिर साकेत गए, जहां सभी बच्चों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि भगवान शिव भारत की आस्था का केंद्र हैं। अतुल शक्ति के स्वामी आदिदेव के संदर्भ में बच्चों को पाठ्यक्रम में पढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस देश की राजनीति से लेकर नौकरी तक धर्म और जाति की धुरी पर चलती हो, उस देश में शर्म की समूल जानकारी स्कूल में दी जानी चाहिए। इस मौके पर ज्योति, ज़ैनब, खुशी, मानसी, कोमल, श्वेता आदि टीचर्स रहें। वहीं बच्चों में पंकशा माहेश्वरी भगवान श्री शिव के रूप में स्कूल आई।
No comments:
Post a Comment