नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के प्रांगण में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के अनिवार्य पाठ्यक्रम गतिविधि के अंतर्गत पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर 2024-25 का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह के द्वारा स्काउट-गाइड ध्वजारोहण करके किया गया।
बीएड के गाइड प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. आशीष पाठक ने इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह तथा गाइड प्रशिक्षक सोमेन्द्र सिंह का बैज अलंकरण कर तथा पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने छात्राओं को गाइड प्रशिक्षण शिविर का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं के भीतर नेतृत्व कौशल अनुशासन तथा स्वावलंबन जैसे मूल्यों का विकास करता है । प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित समय से उपस्थित होने पर जोर दिया। गाईड प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर बीएड विभाग के समस्त प्राध्यापकों के साथ आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. लता कुमार, डॉ एसपीएस राणा तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment