नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम व डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जीत का गायन किया। श्रमदान कर साफ सफाई की।
शिविर का तृतीय दिवस सड़क सुरक्षा जागरुकता को समर्पित रहा। महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों को शिविर स्थल हेतु महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि जब हम महाविद्यालय से बाहर समाज में व्यवहार करते हैं तो हम अपने साथ अपने परिवार व महाविद्यालय को भी साथ लेकर चलते हैं। अतः जब हम समाज में परस्पर संवाद करे तो अपनी, अपने परिवार व महाविद्यालय की छवि का बखूबी ध्यान रखें। सर्वप्रथम छात्राओं ने श्रमदान कर माधवपुरम सेक्टर 02 के पार्क में साफ सफाई की। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उपक्रम में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नुक्कड़ नाटक का सार सड़क सुरक्षा जागरुकता रहा। छात्राओं ने तालिया व डफली की ताल के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित कविताओं का पाठ किया एवं राह चलते राहगीरों को रोक कर उन्हें सड़क पर आत्म सुरक्षा करने के विभिन्न नियम व कानून समझाए और हेलमेट लगाने की अपील की। शिविर के आयोजन में समिति के समस्त सदस्यों का सहयोग भरपूर रहा।
No comments:
Post a Comment