Breaking

Your Ads Here

Monday, February 24, 2025

एनएएस कॉलेज में किया गया प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो   

मेरठ। नानकचन्द ऐंग्लो संस्कृत महाविद्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इस योजना की विस्तृत जानकारी देना और उनके करियर विकास में सहायक अवसरों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी प्रिन्स कुमार, एआरओसी कानपुर व नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना सीएस दीपक शर्मा, नानकचन्द ट्रस्ट के अध्यक्ष/जिलाधिकारी वीके सिंह, अवैतनिक सचिव राजेन्द्र शर्मा, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य अमित कुमार शर्मा एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि एवं शिक्षाविदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रिन्स कुमार ने योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के छात्रों को एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर मिलता है, जिसमें प्रतिमाह 5000 रुपये की वित्तीय सहायता और एक बार 6000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान सीएस दीपक शर्मा ने इस योजना के तहत देश की शीर्ष 500 कंपनियों के साथ साझेदारी पर भी प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को उद्योग जगत में व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय में एनएएस कॉलेज कनसल्टेंसी सैल व आईसीटी एकेडमी चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में साईबर सिक्योरिटी पर एक 100 घंटे के स्क्लि डवलेपमेन्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम का उदघाटन किया गया। इसमें 60 छात्राओं को चयनित करके साईबर स्क्यिरिटी पर निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी। यह ट्रेनिंग छात्राओं को साईबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने में सहायक होगी। इस कोर्स की मेन्टोर डा. मोनी वर्मा व डा. महुआ चौधरी है। कार्यक्रम में प्रो. विवेक त्यागी, प्रो. ललिता यादव, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. राजीव कुमार, डा. चन्दन उपाध्याय, डा. प्रफुल्ल राठी, डा. आरआर भारद्वाज, डा. दिप्ति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here