उप्र पावर सेक्टर की
50वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग एवं रस्साकसी
प्रतियोगिता का समापन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उप्र पावर सेक्टर
की 50वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवर लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग एवं रस्सा
कसी प्रतियोगिता कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसका समापन शनिवार को मुख्य
अतिथि ईशा दुहन (प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.) द्वारा किया गया।
शनिवार को उप्र पावर सेक्टर
की 50वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवर लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग एवं रस्सा
कसी दो दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें पश्चिमांचल डिस्कॉम द्वारा प्रथम स्थान
प्राप्त कर ऑवर ऑल चैम्पियनशिप ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। ओबरा परियोजना द्वितीय
स्थान, हरदुआगंज तृतीय स्थान पर रही। क्रीड़ा अधिकारी अलका तोमर ने सभी खिलाड़ियों
का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment