Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भाजपा नेता ने स्वास्थ्य विभाग के नियमों की अनभिज्ञता से बाहर आकर कार्यवाही करने की दी सलाह


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जनपद में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब जिले के दो दो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही करने के संबंध में मीडिया के द्वारा सवाल किए जाने पर अपने विभाग को बचाते हुए दूसरे विभाग पर आरोप मंढ़ते हुए दिखाई दिए l
 
मीडिया कर्मियों द्वारा जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया से फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ओटी सील करने को लेकर सवाल किया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तर्क दिया कि डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन आयुष विभाग से है, इसलिए वह पूरे अस्पताल को सील नहीं कर सकतेl मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस जवाब के स्पष्टीकरण के लिए जब पत्रकारों ने आयुष विभाग के डीओ डा. इसम सिंह से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि इस तरह की अस्पतालों पर कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से ही होनी चाहिए l दोनों विभागों के मुख्य अधिकारियों ने अपने विभाग को बचाने का प्रयास करते हुए जवाब दिया. अब सवाल यह आता है कि इस स्थिति में आम जनता का क्या कसूर है वह कहां जाए और किस पर विश्वास करें?
 
स्वास्थ्य विभाग के दो दो अधिकारियों के बयानों के बीच पत्रकारों ने मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चौहान से जब इस संबंध में पूछा तो उन्होंने यह कहकर इस गंभीर मामले को और गरमा दिया कि इस वक्त मुजफ्फरनगर जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है l स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के नाम पर उगाही का धंधा बनाए हुए हैं. 

सुभाष चौहान ने पत्रकार द्वारा चरथावल चिकित्सा प्रभारी के विषय में पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चरथावल में चिकित्सा अधिकारी की लगातार तीसरी बार पोस्टिंग संदेह के दायरे में है, क्योंकि सभी को पता है कि चरथावल में किस तरह से पिछले कुछ सालों से फर्जी अस्पतालों का बोलबाला है l उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा क्या कारण है जो लगातार तीसरी बार ऐसे अधिकारियों को एक ही स्थान पर पोस्टिंग दी जा रही है l
 
इस गंभीर विषय पर देखा जाए तो वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं l ज्ञात हो कि पूर्व में भी वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चौहान के प्रयास से फर्जी अस्पतालों पर कार्यवाही करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश हो चुके हैं l एवं पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों पर सुभाष चौहान कार्रवाई करवा चुके हैं l
 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here