Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

प्रकृति के महत्व और देव शक्तियों के योगदान को मनोरंजक व सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया


अंकित जैन

नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित किड्जी अक्षरम – द पब्लिक स्कूल के भव्य वार्षिक महोत्सव "जश्न-ए-किड्जी 2025" के दूसरे दिन का आयोजन रविवार को किया गया। इस वर्ष की थीम "Genesis - सृष्टि का सृजन" रही, जिसमें सृष्टि के निर्माण, प्रकृति के महत्व और देव शक्तियों के योगदान को मनोरंजक व सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया गया।

आयोजन में कक्षा जूनियर केजी, सीनियर केजी, ग्रेड 1 और ग्रेड 2 के बच्चों ने नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से भगवान ब्रह्मा द्वारा सृष्टि के निर्माण, भगवान विष्णु द्वारा विभिन्न अवतारों के माध्यम से इसकी रक्षा और भगवान शिव द्वारा सृष्टि के संतुलन को दर्शाया। इस विशेष मंचन ने भारतीय संस्कृति, पौराणिक कथाओं और आध्यात्मिकता को उजागर किया, जिससे बच्चों को अपनी समृद्ध विरासत को समझने और सीखने का अवसर मिला। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि शुभम सक्सेना (रीजनल मैनेजर - नॉर्थ, ज़ी लर्न), अंकित हरित (टेरेटरी मैनेजर - नॉर्थ, ज़ी लर्न) और श्रीमोहन तायल (भाजपा नेता) की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का आयोजन किड्जी अक्षरम के परिसर में हर्षोल्लास और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों ने भी भाग लिया और अपने नन्हे कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here