Breaking

Your Ads Here

Monday, February 10, 2025

बाईक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा



अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में घर के बाहर खडी बाईक को चोरी कर भाग रहें चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित आरिफ़ पुत्र एहसान ने थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बहसुमा नगर के मोहल्ला सड़कवाला निवासी आरिफ पुत्र एहसान की मोटरसाइकिल संख्या नंबर UP15DH5269 हिरो एच एफ डिलक्स घर के बाहर खडी थी। तभी एक अज्ञात चोर उसकी बाइक को उठाकर भाग निकला। वाहन स्वामी को उसने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैमरे चैक किए जिसमें उसकी बाइक नगर के मोहल्ला कैलाशपुरी चोर बाइक पर बैठकर भागने का प्रयास करने लगा तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई।पुलिस हिरासत में लिए चोर से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने का कहना है कि चोर बाइक को चुराकर भाग रहा था। उससे चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here