नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: अरूणम कॉलोनी स्थित नवनिर्मित जैन मन्दिर के पंचकल्याणक के अवसर पर आचार्य श्री 108 श्री श्रुत सागर महाराज ने पंचकल्याणक की महिमा का बखान करते हुए विस्तार से इसके बारे में चर्चा की।
उन्होंने बताया कि पंचकल्याणक में भगवान के पूरे जीवन का वर्णन संक्षेप में प्रस्तुत किया जाता है। जिसमें भगवान के गर्भ, जन्म, तप, केवलज्ञान, मोक्ष के समय का जीवित मंचन किया जाता है और भगवान के जिन बिन्दुओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। जिससे उनके दर्शन मात्र से ही भव भव के जन्मों के पापों की निर्जरा हो जाती है। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीन जैन (आलू वाले) ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे महावीर भवन से वीरनगर जैन मन्दिर के दर्शन करते हुए महाराज श्री का विहार हुआ, जिसमें प्रबन्धकारिणी कमेटी दिगम्बर जैन बिरादरी मेरठ महानगर के महामंत्री सुरेन्द्र जैन (बीआईटी), वीरेन्द्र जैन, राकेश जैन (धीरज), प्रमोद कायले वाले, संजय जैन धम्मो जी (मंत्री). अनिल जैन (बर्फखाना), विनोद जैन (भट्टे वाले), देवेन्द्र जैन, अनिल जैन (कक्कू), मुकेश जैन (सर्राफ), सुनील जैन (प्रवक्ता) आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।
अरूणम जैन मन्दिर में प्रवेश करने पर भव्य गाजे बाजे सहित सैंकडों धर्मावलम्बियों सहित महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया। महाराज श्री का पाद प्रक्षालन मुख्य पुर्ष्याजक मुकुल जैन, प्रतीक जैन, अनमोल जैन, अनिल दास, राजीव जैन, प्रमोद जैन (कोयले वाले), मुकेश जैन बबलू, संजय जैन (नवरंग राखी) आदि ने किया तथा पंचकल्याणक महोत्सव में शचि इंद्राणि का पात्र बनी मनीषा जैन, कल्पना जैन, सपना जैन, महिमा जैन, कनिष्का जैन, निशा जैन सहित भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने आरती की और प्रवचन लाभ लिया।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रैस संयोजक एडवोकेट विनीत जैन ने बताया कि 7 फरवरी से अरूणम कॉलोनी में नवनिर्मित श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर के पंचकल्याणक महोत्सव परम पूज्य आचार्य श्री 108 श्री श्रुत सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 अनुमान सागर जी महाराज ससंघ के के सानिध्य में प्रारम्भ होगा जोकि 12 फरवरी तक होगा। जिसमें प्रथम दिन सुबह घट यात्रा निकलेगी। उसके बाद अरूणम कॉलोनी में स्थित अयोध्या नगरी में महाराज श्री के प्रवचन के साथ भव्य कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएंगे। जो देर रात तक चलेंगे।
No comments:
Post a Comment