Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

जिला कारागार में बंदियों ने पवित्र गंगाजल में डुबकी लगाई

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में शुक्रवार को बंदियों ने प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर पवित्र गंगाजल में डुबकी लगाई। कारागार मंत्री के निर्देश पर यह विशेष व्यवस्था की गई।

जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रयागराज से पांच घड़ों में पवित्र कुंभ का जल मंगाया गया। इस कार्य में सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्र नेता ने भी सहयोग किया। इसके बाद जेल परिसर में सबसे पहले हवन और पूजा-पाठ किया गया। इसके बाद बंदियों के स्नान के लिए बने कुंडों को सजाया गया। जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि देशवासियों के साथ सभी बंदियों को कुंभ स्नान का लाभ मिलना चाहिए। पवित्र कुंभ से देशवासियों की आस्था जुड़ी है। उन्होंने बताया कि बंदियों के साथ जेल स्टाफ ने भी स्नान किया। जेल प्रशासन का मानना है कि बंदियों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे समाज की मुख्यधारा से कटे हुए हैं। इसी सोच के साथ जेल परिसर में यह विशेष व्यवस्था की गई। स्नान के बाद बंदियों में खुशी की लहर देखी गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here