नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. उषा साहनी ने मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल, विशिष्ट अतिथि एएसपी अंतरिक्ष जैन तथा निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर इवगेनिया ज़ारीकोवा और प्रोफेसर अमरजीत सिंह मलिक सहित विभिन्न महाविद्यालयों से आए शिक्षकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्देश्य और नियमों की जानकारी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में तार्किक क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। प्रतियोगिता में सत्रह महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी प्रो लता कुमार, नैक कॉर्डिनेटर प्रोफेसर राणा, मीडिया सह-प्रभारी डॉ. ऋचा राणा सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment