Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 19, 2025

डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में बुधवार से सीनियर वर्ग में डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। बुधवार को आठ मैच खेले गए। 

पहले मैच में नैतिक व अंश की जोड़ी ने कुश व उमंग को हराया। दूसरे मैच में अजय व नक्ष ने सुहैल और आर्यन को हराया। तीसरे मैच में अस्मित व कार्तिक ने उत्तमव सुभान को हराया। चौथे मैच में रिहान व जहीम ने दीपक व मोहसिन की जोड़ी को हराया। पांचवे मैच में अयान व अभय की जोड़ी ने कार्तिक व मयंक की जोड़ी को हराया। छठे मैच में कृष्णा व सौहार्थ ने रोनित व अर्नव की जोड़ी को हराया। सातवे मैच में अस्मित व कार्तिक ने तनिष्क व सुभान की जोड़ी को हराया। अंतिम मैच में अरनव व रोनित की जोड़ी ने मो. अली व अजहर की जोड़ी को हराया। मैच से पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार भी मौजूद रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट के बाकी मैच शुक्रवार को खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here