अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा बसंत पंचमी के अवसर एवं हिन्दी तिथि के अनुसार अपने जन्मदिन पर कैंट क्षेत्रवासियों को शुभकामनाऐं देते हुए भेंट स्वरूप वार्ड 20 में स्थित कसेरूखेड़ा नाले से मिनाक्षी-पुरम-खटकाना पुल-मामेपुर-ललसाना गुरूकुल डौरली जाने वाले मार्ग को 3.19 कि0मी0 लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराये जा रहे चौड़ीकरण कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया।
इस मार्ग पर स्थित मिनाक्षीपुरम कालोनी में उनकी विधायक निधि से ई0 09 से ई0 52 जे0पी0 गुप्ता के मकान के सामने स्थित पार्क के चारों ओर इंटरलॉकिंग द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य (लम्बाई 200 मी0) तथा इस कालोनी से लगी ईशापुरम कालोनी में हनुमान मंदिर के सामने से अम्हैड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर इन्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा 200 मी0 लम्बी सड़क तथा नाली निर्माण (प्रत्येक लागत रूपये 24 लाख अस्सी हजार जी0एस0टी सहित) का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा कैंट विधायक अमित अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए केक काटकर एवं माल्यर्पण कर भव्य स्वागत किया तथा महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर तथा आरती कर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष विजय सोनकर, पार्षद आनन्द जाटव, हर्षपाल पार्षद वार्ड, रघुवीर सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश धस्माना, जेपी गुप्ता, सुरेश शर्मा, एसके शर्मा, राजीव पिन्टू, इन्द्रजीत कोरी, वासु भारद्वाज, सौरभ गौड़, वंश गर्ग, शुभम तिवारी, आदि सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment