अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। अवैध डेयरी और गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध लालकुर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कैंटबोर्ड के सीईओ से मिलने पहुंचा। उन्होंने बताया, काफी समय से शक्ति धाम मंदिर के आस-पास पशुओं की अवैध डेयरी का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। संचालकों द्वारा आम रास्ता अवरूद्ध कर पशुओं को बांध दिया जाता है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है, साथ ही पशुओं के मल मूत्र से तमाम गंदगी व बदबू फैली रहती है। नाले-नालियों में गोबर बहाया जा रहा। लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।
उन्होंने बताया, उनके द्वारा
कैंट अधिकारी को पूर्व में भी अवैध डेयरी हटाने एवं साफ सफाई को लेकर शिकायत की जा
चुकी है। कैंट अधिकारी ने बताया, सीईओ के निर्देश पर अवैध डेयरी हटाने की कार्यवाही
के लिए विभाग ने पुलिस फोर्स की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
विभाग ने बताया, साफ-सफाई व अवैध पशु डेयरी संचालकों के विरुद्ध सदर, लालकुर्ती रजबन
व तोपखाना में चल रही अवैध डेयरी संचालकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए हैं। फोर्स
मिलते ही अवैध पशु डेयरी हटाने की कार्रवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment