अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा। विकास खंड के गांव पूठखास स्थित जीआरटी शूटिंग रेंज में शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के शूटर अपने अचूक निशानेबाजी की प्रतिभाओं को प्रदशति करेंगे।
गुरुवार को शूटिंग रेंज
में आयोजित प्रेसवार्ता में रेंज के निर्देशक व पूर्व प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण
के विवेक आत्रेय शर्मा ने बताया, जीआरटी पब्लिक स्कूल में संचालित शूटिंग रेंज में
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें बागपत सांसद डाक्टर राजकुमार
सांगवान मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता शनिवार व रविवार को आयोजित की जायेगी। जिसमें
राष्ट्रपति पदक विजेता डा. राज्यपाल सिंह, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुधीर तोमर, भारतीय
पैराटीम प्रशिक्षक वर्षा तोमर तथा प्रशिक्षक गोल्ड मेडलिस्ट रेलवे बोर्ड के चेपिंयन
विपिन राणा मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के अन्दर युवा, पुरूष तथा महिला वर्ग प्रतिभाग
करेंगी। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर सहित अन्य प्रदेशों के तीन सौ से अधिक निशानेबाज
प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर चेयरमैन योगेन्द्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य डा. प्रतिमा
सिंह, प्रबंधक तुषार चौधरी, अमित तोमर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment