Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

सफाई कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर किया जाए निस्तारण: भगवत प्रसाद मकवाना

 


सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य ने सर्किट हाउस में की प्रशासनिक समीक्षा बैठक

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सर्किट हाउस में सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम-2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने की प्रशासनिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में सदस्य ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये। सफाई कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये। स्वच्छकारों के लंबित प्रकरण पर नियत समय में कार्यवाही की जाये, इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केन्द्र हो या प्रदेश सरकार स्वच्छकार सरकार की प्राथमिकता में है तथा इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, स्थानीय स्तर पर संबंधित सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ दिलाये तथा जो भी शासनादेश एवं उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन दी गई, उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। सदस्य ने महाकुम्भ में सफाईकर्मियों का सम्मान किये जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here