शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर और उसके गुंडों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बृहस्पतिवार को अपनी तीन बेटियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने बताया
कि उसके पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर सलीम और उसके साथी लंबे समय से उसकी बेटियों को परेशान
कर रहे हैं। कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया,
लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। इसके
बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं
के साथ मारपीट की। अब आरोपी बेटियों को उठा ले जाने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित
महिला ने एसएसपी को मारपीट का वीडियो भी दिखाया। एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई
का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment