नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में में प्रो. स्वर्ण लता कदम, प्रोफेसर
के संयोजन में विषय "विभिन्न रूपों एवं स्वरूपों में बेटियों के बरते कदम"
पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ.
राधा रानी, डॉ. कुमकुम, डॉ. गौरी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने विजई छात्राओं
को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों को अपने स्वाभिमान की सुरक्षा खुद करनी होगी, क्योंकि
नारी नारी से हारी, हमें एक दूसरे को समझना होगा। हमें एक दूसरे की ताक़त बनना होगा।
नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार ने विजई छात्राओं को बधाई देते हुए समाज में अपनी पहचान
बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. पारूल मलिक का विशेष योगदान रहा,
साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ साथीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment