नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श.मं.पा. राजकीय
स्नातको. महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग
आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण
तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार के संयोजन में महाविद्यालय रोड सेफ़्टी
क्लब के सह संयोजन में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैडेटेड द्वारा
एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। कैडेट्स
ने शहर के माधवपुरम क्षेत्र में चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया और लोगों को यातायात
के नियमों से परिचित कराया तथा हेलमेट लगाने, यातायात चिह्नों, लाल बत्ती आदि से परिचित
कराते हुए इनका पालन न करने पर होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। नाटक का संयोजन
एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार ने किया। आयोजन में प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो.
स्वर्णलता कदम, डा. पारुल मलिक और डा. पूनम भंडारी ने भी सहभागिता की। नाटक में 10
कैडेटेस ने मंचन किया। कॉरपोरल आरुषि सिंह सहित 20 कैडेट्स ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment