Breaking

Your Ads Here

Monday, February 24, 2025

देश की उन्नति में सैफी समाज का बड़ा योगदान: हसीन सैफी



नित्य संदेश ब्यूरो

लुधियाना। सैफी संघर्ष समिति (पंजीकृत) का महासम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी मुख्य अतिथि रहें। वे मेरठ एवं हापुड़ के पदाधिकारियों के साथ निकले, जहां उनका सरधना, बुढ़ाना, कांधला, शामली करनाल, जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, इसके बाद सभी एक साथ महासम्मेलन पहुंचें। जहां सभी ने अपने समाज की आर्थिक व सामाजिक विषयों के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की।

महा सम्मेलन में हसीन अहमद सैफी ने सभी से बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब जमाना बदल चुका है, आज हम सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए, देश की उन्नति में हमारे समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है, चाहे वह विज्ञान के संस्थानों में हो, चाहे सेना या वायुसेना के कारखानों, हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने का काम हो, चाहे कृषि क्षेत्र की मशीनरी का बड़े पैमाने का काम हो, इन सभी कार्यों में हमारी भागीदारी रही है, जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। हमारे बच्चे जब ऊंचे स्तर पर शिक्षा हासिल करेंगे तो यह बहुत आगे तक जाएंगे, ये बच्चे हमारे देश के आने वाले कल का भविष्य है। प्रोग्राम में अतिथि बतौ आए विक्रम सिंह बाजवा ने हसीन अहमद सैफी को पगड़ी पहनाकर, शॉल व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेहरुद्दीन सैफी को (प्रदेश अध्यक्ष पंजाब) का नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया। इस मौके पर ईनाम सैफी, अखलाक सैफी प्रधान, रिजवान सैफी, डा. नवाब सैफी, नदीम सैफी, गुलजार सैफी, नसीम आलम, आरिफ सैफी, कमाल सैफी, सरफराज सैफी, यूसुफ सैफी, डा. शकील सैफी, स्वालेहीन सैफी आदि मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here