नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम व डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारियों व उपस्थित प्राध्यापकों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनका माल्यार्पण किया गया। समस्त उपस्थित प्राध्यापकों व स्वयं सेविकाओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के समस्त कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा समस्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने उपस्थित स्वयं सेविकाओं को उनके शिविर के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी व उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है व सभी स्वयंसेविकाएं सातों ही दिवसों में सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की हर संभव कोशिश करेंगी। उन्होंने वर्तमान समय में "मैं नहीं तुम" की अवधारणा की प्रासंगिकता पर बल देकर कहा कि हम सभी को सर्वप्रथम एक अच्छा नागरिक बनने की कोशिश करनी चाहिए और इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे माध्यम बहुत ही उचित साबित होते हैं। बौद्धिक सत्र में छात्राओं हेतु संकल्प दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. आर.सी. सिंह के द्वारा सभी स्वयं सेविकाओं को संकल्प दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया।
बौद्धिक सत्र के पश्चात उपस्थित स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान कर महाविद्यालय प्रांगण व चयनित मलिन बस्ती में सफाई अभियान चलाया। स्थानीय लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरूक करने की कोशिश की गई। श्रमदान व सफाई अभियान के पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने एक साथ जलपान ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment