राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। माधवपुरम क्षेत्र में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। नाले में गिरकर 8 साल के मासूम की मौत हो गई है। बच्चा नाले में गिर गया और फिर बच नहीं सका। बता दें कि इससे पहले भी मेरठ में नाले में गिरकर लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि आर्यन उर्फ हार्दिक पुत्र अरुण 8 वर्षीय बताया जा रहा है कि आर्यन उर्फ हार्दिक पुत्र अरुण आठ साल का मासूम बच्चा है। बच्चा सरस्वती शिशु मंदिर में यूकेजी में पढ़ता है। गुरुवार को आर्यन घर के बाहर खेल रहा था। खेलते वक्त उसकी गेंद नाले मे गिर गई, गेंद निकालने के चक्कर मे अचानक से नाले में गिर गया। परिवार वालो ने उस का शव निकाला. उसका पिता अरुण गार्ड का काम करता है माधव पुरम में नगर निगम का नाले का काम चाल रहा है. आज ही नगर निगम ने नाले की दीवार को तोड़ा. जिसके कारण बच्चा नाले में गिर गया था.
No comments:
Post a Comment