नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल
कॉलेज में दो दिवसीय रीजनल एनेस्थीसिया सीएमई एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
सम्मेलन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया था।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश
के विभिन मेडिकल कॉलेजों के संकाय सदस्य और प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला
के प्रथम दिन आधुनिक तकनीकों तथा अल्ट्रासाउंड एवं पेरिफेरल नर्व स्टीमिलेटर के विषय
में विस्तृत रूप से बताया गया था। सम्मेलन में एनेस्थीसिया के पेपर प्रेजेंटेशन सत्र
एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्र आयोजित किए गए थे। अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने उत्पादों
यथा अल्ट्रासाउंड मशीन एवं PNS का विद्यार्थियों के ज्ञान हेतु प्रदर्शन किया। इन नवीतम
मशीनों के उपयोग से मरीजों को जनहित में सुरक्षात्मक एवं सुविधाजनक रूप से एनेस्थीसिया
दिया जा सकेगा। कार्यशाला में प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ. अरविंद कुमार,
डॉ. राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य ने आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. विपिन धामा,
डॉ. योगेश मनिक, डॉ. सुभाष, डॉ. रवि, डॉ. श्वेता,
डॉ. सुभाष एवं जूनियर रेजिडेंट्स को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment