शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस ने एक ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुल्लू उर्फ गुलबहार उर्फ सत्तार पुत्र रशीद निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना हाल निवासी अबूबकर मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जिला गाजियाबाद के रूप में हुई, जिसके खिलाफ अभियोग संख्या 320/08 धारा 392 भादवि थाना खरखौदा पर दर्ज था। पुलिस ने उसको चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहीउद्दीनपुर रोड नगला पातू को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया।
थाना खरखौदा के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 10 अगस्त 2008 को गुल्लू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना खरखौदा
क्षेत्र में डीएवी काँलेज के सामने मैन सड़क पर दस टायरा ट्रोला को ओवरटेक कर ट्रक
में बैठे व्यक्तियों से 4,48,800 रूपये व एक मोबाइल फोन लूट लिया था।
वाहन चालक के लड़के को बंधक बनाकर डाल दिया था। इस घटना में अभियुक्त
का सहअपराधी जहांगीर पुत्र इकबाल निवासी हिंड थाना थाना भवन जिला मुजफ्फरनगर पुलिस
मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके उपरांत से अभियुक्त फरार हो
गया था। 17 वर्षों से लगातार अपने आपको छिपाते हुए बादस्तूर फरार चल
रहा था। थाना खरखौदा पुलिस अभियुक्त की तलाश में निरन्तर प्रत्यनशील थी। अभियुक्त
की तलाश के अथक परिश्रम के दौराने ज्ञात हुआ कि उसने अपने आपको
छिपाने के उद्देश्य से अपना नाम पता बदलकर लोनी गाजियाबाद में रह रहा है।
No comments:
Post a Comment