नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मवाना रोड स्थित ईस्ट डिफेंस कॉलोनी शिव
वाटिका में स्थित शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें शिव परिवार, राधा कृष्ण, राम दरबार, मां संतोषी की मूर्तियों की प्राण
प्रतिष्ठा की गई। आचार्य रजनीश और आचार्य कपिल ने प्राण
प्रतिष्ठा पूजा कराई, जिसमें समस्त कालोनी वासियों ने सेवा
करके धर्म लाभ उठाया। इस मौके पर सेवादार चौधरी विनेश सिंह तोमर, सरकार चौहान, रिपु
दमन, प्रवीण रस्तोगी, मुकुल रस्तोगी,
प्रहलाद यादव, आदित्य चौहान, विकास बालियान आदि मौजूद रहें। मुख्य यजमान संजय रस्तोगी ने
परिवार सहित पूजा कराई।
No comments:
Post a Comment