शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 24/25 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ की घटना हुई थी, जिसमें नईम उर्फ जमील (50,000 रुपये का ईनामी वांछित अपराधी) पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूँ नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुर, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई थी, के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट के पत्र के द्वारा वर्णित पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उनको नामित किया गया है।
पुलिस
मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल
जाँच के सम्बन्ध में 27 जनवरी व 04 फरवरी के द्वारा यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य /
बयान प्रस्तुत करना है तो उनके न्यायालय में 10 फरवरी तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक अथवा किसी भी कार्य दिवस
में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया किया गया था, परन्तु उक्त के सम्बन्ध में पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर
ही उपस्थित हुए
अन्य उपस्थित नहीं हुए। पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में यदि
किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य / बयान प्रस्तुत करना है तो न्यायालय में 03 मार्च से 10 मार्च तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में
उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।
No comments:
Post a Comment