Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

19वें तीर्थंकर श्री मल्लिनाथ नाथ भगवान का निर्वाण दिवस मनाया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आनंदपुरी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में प्रातः काल जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर श्री मल्लिनाथ नाथ भगवान का निर्वाण दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम इंद्रों द्वारा शांति नाथ भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया। शांति धारा के बाद श्री देव शास्त्र गुरुश्री महावीर भगवान तथा श्री मल्लिनाथ भगवान की पूजा की गई। उसके पश्चात निर्वाण कांड पढ़कर भगवान के निर्वाण दिवस पर 21 किलो का सामूहिक लाडू भक्तों द्वारा चढ़ाया गया। श्री भगवान मल्लिनाथ उन्नीसवें तीर्थंकर हैं। भगवान श्री मल्लीनाथ का जन्म मिथिलापुरी के इक्ष्वाकुवंश में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष को आश्विन नक्षत्र में हुआ था। इनमें से माता का नाम माता रक्षिता देवी और पिता का नाम राजा कुम्भराज था। इनमें से शरीर का वर्ण नीला थाजबकि इनका चिन्ह कलश था। फाल्गुन शुक्ल पंचमी के दिन भगवान को 500 मुनियों के साथ श्री सम्मेद शिखरजी से मोक्ष प्राप्त हुआ। सभी धार्मिक क्रियाएं अनिल जैन द्वारा संपन्न कराई गई। शाम को रत्नमयी मांडले पर रत्नमयी दीपों को अर्पित करते हुए 64 दीपकों से आरती की गई। इन क्रियाओं में अनिल जैनसत्येंद्र जैनराजीव जैनअतुल जैन तथा निशांत जैन का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here