Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय का लिपिक बर्खास्त

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक में लिपिक पद पर तैनात राहुल गौड़ को बर्खास्त कर दिया गया है, उन पर आरोप था कि वे गंगानगर स्थित आरएफसी के गोदाम से सरकारी राशन के गेहू की बड़े स्तर से कालाबाजारी का व्यापार करते है भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने 2018 में इनकी शिकायत की थी। उसके बाद श्री तितौरिया व उनके साथी प्रदीप गोयल पर जानलेवा हमला व लूटपाट की गई थीजिसमें धारा 392, 323, 352, 504, 506 के तहत राहुल गौड पर एक मार्च 2018 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने बताया कि उस समय पैसे के दम व अपनी पहुंच के कारण इसने मामला दबवा दिया थापर यूनियन का संघर्ष जारी रहा और अब संघर्ष का ही नतीजा है कि अब इसे बरखास्त करने के साथ ही इसके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की जांचभ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ इकाई कर रही है। अब यूनियन द्वारा उपरोक्त मुकदमे के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से मिल कर कार्यवाही की मांग की जागी। कहा कि भाकियू इंडिया की गरीबकिसानों व मजदूरों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। क्योंकि कई राशन माफिया व डीलर अपने आपको सत्ताधारी दल का नेता बताते है और बच जाते है। सरकारी राशन के डीलरों के विरुद्ध आंदोलन की धार और तेज की जागी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here