Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

बुजुर्ग की हत्या का वीडियो आया सामने, दो दिन पहले हुई थी घटना

 


-1500 रुपये मांगने पर नाती ने कर दी थी नाना की हत्या, आरोपी गया जेल

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। 1500 रुपए के लिए बीच चौराहे पर नाती ने नाना की हत्या कर दी थी। मीट काटने वाले चाकू से पेट पर लगातार 5 वार किए। जब बुजुर्ग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया तो नाती फरार हो गया।

दो दिन बाद हत्या का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक अपने कारोबारी नाना से रुपए मांगता है और नहीं देने पर भरे बाजार मारपीट शुरू कर देता है। जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटता है। युवक को लोगों ने समझाने की कोशिश कीलेकिन वह नहीं माना। लास्ट में चाकू से हमला करके अपने नाना को मार डाला। गौरतलब है कि थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के चमार वाली गली निवासी हाजी ग्यासुद्दीन (65) कपड़ा कारोबारी थे। रविवार शाम 4 बजे लिसाड़ीगेट निवासी अपनी चचेरी बहन के घर रमजान पर मिलने गए थे। जब वो बहन के घर से लौट रहे थेतभी रास्ते में लिसाड़ीगेट चौराहे पर उन्हें उनके नाती कासिफ ने घेर लिया। उसने पहले पैसे मांगेफिर चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। ग्यासुद्दीन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने कासिफ को दौड़ायालेकिन वह भाग गया। पुलिस ग्यासुद्दीन को लेकर अस्पताल गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले पीटा फिर चाकू से हमला किया

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि ग्यासुद्दीन का उसकी चचेरी भांजी के बेटे कासिफ (22) से 1500 रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। रविवार को नाना को रास्ते में देखकर कासिफ पैसों को लेकर झगड़ा करने लगा। कासिफ ने पहले नाना को पीटाफिर उन पर चाकू से हमला कर दिया।

घंटे में ही अरेस्ट हुआ आरोपी

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बतायालिसाड़ीगेट थाना पुलिस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की तहरीरसीसीटीवी की जांच और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात ही आरोपी कासिफ को अरेस्ट कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि कासिफ ने ग्यासुद्दीन को 1500 रुपयों की उधारी मांगने के कारण मार डाला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here