अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में "वार्षिक खेल दिवस" बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें खेल के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य
अतिथि डॉक्टर देवेंद्र यादव व मोनिका यादव (सामाजिक कार्यकर्ता) तथा विद्यालय की डायरेक्टर
डॉक्टर सिम्मी सहोता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सबसे पहले स्काउट गाइड की टीम द्वारा
मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया l तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं झंडा रोहण किया गया
तथा मशाल जलाकर खेलों को प्रारम्भ किया गया तथा स्काउट एंड गाइड की टीम द्वारा परेड
की गई l कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के द्वारा बैलून रेस, बॉल रेस वह
फ्रॉग रेस के साथ-साथ "साडे
नाल रहोगे तो ऐश करोगे "के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया l अंत में
गोला फेक, डिस्कस थ्रो व रस्सी खींच प्रतियोगिता कराई गई l अभिभावकों के लिए भी रस्सी
खींच वह डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की गई l विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर सिम्मी
सहोता ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर
सम्मानित किया l कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर मनजोत कौर, स्वाति
अरोड़ा, मोनिका, दीप्ति शर्मा, हरप्रीत कौर, सिमरन गगरेजा, हर्षिका अरोड़ा, नेहा देओल,
प्रभजोत कौर, कोमल राणा, रीटा छाबड़ा, हिना ग्रोवर, गुरजीत कौर, अमृतपाल कौर, परमजीत,
सोनाली, खुशबू, कविता आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment