Breaking

Your Ads Here

Monday, March 3, 2025

मन्दिर के शिलान्यास समारोह में आ सकते हैं मुख्यमंत्री!

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लखनऊ में मुख्यमंत्री निवास पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के साथ अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री गिरीश बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सह संयोजक जय प्रकाश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सुधीर हलवासिया ने मुलाकात की। इस दौरान मेरठ में स्थापित हो रहे मन्दिर शिलान्यास समारोह में आने का निमंत्रण दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री को श्री लक्ष्मी नारायण अग्रसेन भगवान मन्दिर के विषय में विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए मेरठ आने का आश्चासन दिया। भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में टेक्सटाइल पार्क बनाने की माँग रखी। मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि टेक्सटाइल पार्क के लिए बंद पड़ी कताई मिल में स्थापना की जाए, साथ मेरठ में हवाई अड्डे की भी माँग की। मुख्यमंत्री ने विस्तार से सभी बातों को सुनकर आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here