निदेशक ने कैंट क्षेत्र के सरकारी स्कूलों, अस्पतालों, गांधी बाग, सड़कों व सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग के कार्यकलापों की वार्षिक रुटीन जांच के चलते गुरुवार को मध्य कमान निदेशक पुष्पेंद्र सिंह ने कैंट क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों स्कूलों व नाला खत्ता व सड़कों के साथ साफ-सफाई का निरीक्षण किया, उनके साथ छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन, ऐई पीयूष गौतम, सफाई अधीक्षक बीके त्यागी, जेई अवधेश यादव, आफिस सुपरिटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर, अभिषेक गंगवार अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
श्री सिंह द्वारा गांधी बाग में निरीक्षण के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों से भी भेंट वार्ता की। सदर रजबन में कूड़ा निस्तारण केंद्रो, अस्पतालों व स्कूलों का निरीक्षण करते हुए कैंट की सड़कों व नाला, साफ सफाई व्यवस्था को देखा।
औघड़नाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण के साथ लालकुर्ती, सदर, तोपखाना, बुचरी रोड़ व ट्रेचिंग ग्राउंड सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दिल्ली सैंटल कमांड निदेशक पुष्पेंद्र सिंह बीते सोमवार को मेरठ पहुंचे थे, उनके द्वारा पहले दो दिन मेरठ मंडल रक्षा संपदा विभाग के कार्यकलापों के जांच की, जिसमें डीईओ द्वारा सीलिंग के मामले में कुछ की सील खुलने के कारण की जांच रिपोर्ट मांगी गई तथा हाई कमान को मिली शिकायतो पर जवाब मांगा गया। बुधवार को कैंट बोर्ड पहुंचे निदेशक ने विभाग को सैंट्रल कमांड द्वारा भेजे जा रहे फंड का जमा-खर्च की जांच, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, अवैध निर्माण की शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों से जवाब तलब के साथ राजस्व वसूली व विभिन्न कार्यों की रिपोर्ट व दस्तावेज मांगे गए, वहीं कमांड को मिली अवैध निर्माण व अन्य शिकायतों पर विभाग से जवाब मांगा गया,
ऐसी जानकारी मिली है तथा कैंट की साफ-सफाई व सड़कों आदि की जांच के लिए क्षेत्र का दौरा किया। कैंट बोर्ड में निदेशक देर रात तक कैंट बोर्ड सीईओ व अन्य स्टाफ के साथ मीटिंग करते रहे। जानकारी मिली है कि निदेशक दिल्ली प्रस्थान करेंगे और अपने चार दिन के दौरे की रिपोर्ट बनाकर मध्य कमान प्रधान निदेशक भावना सिंह को सौंपेंगे।
No comments:
Post a Comment