नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के आवाह्न पर क्लब-60 के शिक्षासेतु ने रविवार को टैगोर
पार्क में पोस्टर प्रतियोगिता की और रैली निकाली।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि शिक्षासेतु की मदद
से पढ़ रही 101 निर्धन बेटियों में 50 शहरी व 51 रोहटा ब्लॉक के गांव डालमपुर की हैं।
दस बेटियां अपनी बस्ती के छोटे बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रही हैं। बेटी बचाओ बेटी
पढाओ अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर हुई पोस्टर
प्रतियोगिता में डा. ऊषा सिंह, साधना रस्तोगी व गार्गी श्रीवास्तव
की निर्णायक समिति ने शोभा को प्रथम, खुशी को द्वितीय व सोनाक्षी को
तृतीय घोषित किया। पढ़कर क्या बनोगे? यह पूछने पर सब ने डाक्टर, इन्जीनियर, आइएएस, टीचर व दरोगा आदि बताया। अकेली नव्या ने कहा कि वह अच्छा
इन्सान व आदर्श नागरिक बनेगी। उसे बैस्ट बिटिया का खिताब व एक हजार रूपए स्कालरशिप
दी गई। सभी 35 प्रतिभागियों को ज्योमेट्री बॉक्स, सर्टिफिकेट रखने की फाइलें और गीता प्रेस की शिक्षाप्रद
पुस्तकें दी गईं। अन्त में सबने बेटियों की शिक्षार्थ जागरूकता बढ़ाने का संकल्प
लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेन्द्र सिंह ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। बीबी
शर्मा, आरएम स्वामी, अरूण वर्मा, राजीव सक्सेना व रानी माला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment