Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 6, 2025

ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में हुआ वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। दशरथपुर स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता स्पर्धा-2025 का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित क्रिकेट कोच अतहर अली का स्वागत किया गया। वे मेरठ के गौरव सम्मान से सम्मानित हैं, उनके द्वारा शिक्षा लिए हुए विद्यार्थी आज राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतहर अली, स्कूल प्रबंधक अर्चना शर्मा व विक्रम राठी के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रति भाग लिया। छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया।

स्कूल के शिवालिक हाउस ने ट्राफी पर कब्जा करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमें मुख्य दौड़ रैबिट रेस, फ्लावर ड्रिल, फ्रॉग रेस व लेमन स्पून रेस प्रमुख थी। विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. गुंजन सिंह ने कहा कि खेल से तन, मन स्वस्थ और स्फूर्तिवान रहता है‌। इस दिवस पर अनुराधा, साक्षी, प्रीति, ज्योति, क्षमा‌ व सभी शिक्षक मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here