नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत के
मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऋषभ क्रिकेट अकादमी ने अभय की घातक गेंदबाजी के चलते
आईटीआई साकेत को हराकर जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए आईटीआई साकेत क्रिकेट अकादमी की टीम 31.1 ओवर में 182 रन पर आउट हो गई। उनकी
ओर से युवराज ने 40 और सक्षम ने 38 रनों का योगदान दिया। ऋषभ क्रिकेट अकादमी की ओर
से अभय ने 5 विकेट, तनिष्क ने तीन और कार्तिक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने
उतरी ऋषभ क्रिकेट अकादमी की टीम ने 28.2 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज
की। उनकी ओर से बल्लेबाजी में रितिक ने 48, अस्मित ने 36 और सुहैल ने 34 रनों की पारी
खेली। आईटीआई साकेत की ओर से शौर्य, युवराज और अध्ययन ने दो-दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि
कुलदीप सिंह ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment