Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

अजय हत्याकांड में वांछित को गिरफ्तार करके भेजा जेल

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। प्रभारी निरीक्षक थाना जानीखुर्द द्वारा वांछित आशू पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम खरजीवनुपर खिमावटी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को सुभारती अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि हरीओम पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम किशौरी थाना जानीखुर्द ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके भाई अजय उर्फ बिट्टू की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पाया कि मृतक अजय उर्फ बिट्टू की पत्नी संगीता की दोस्ती अवनीश पुत्र किशनपाल निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद से पूनम पत्नी अनुज द्वारा करायी गयी थी। मृतक अजय को रास्ते से हटाने के लिए अवनीश उपाध्याय, पूनम, संगीता, आशू पुत्र जोगीराम कुम्हार निवासी खरजीवनपुर खिमावटी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद ने प्लान किया था। अवनीश व आशू ने प्लानिंग के अनुसार ग्राम कुसैडी में आम बाग के बाग में मृतक अजय को शराब पिलाकर और नशा अधिक होने पर सिर हैण्डपम्प में मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया और खून निकल आया, तभी अजय की तरफ भागना चाहा तो बाग मे गिराकर अवनीश ने गला दबाया तथा आशू ने मुंह दबाया, जिससे कि वह चिल्ला न सके और हत्या कर दी। इस काम के लिए अवनीश ने आशू से 20 हजार में सौदा तय किया था। 20 हजार रुपये में से 13500 रुपये अवनीश ने आशू को दे दिए थे। पुलिस ने अवनीश उपाध्याय, पूनम, संगीता को 28 फरवरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वांछित आशू को मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here