शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाभोड़ कर दिया, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 13 अवैध पिस्टल निर्मित/अर्धनिर्मित एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस लाइन में पत्रकारवार्ता
करते हुए एसएसपी ने बताया कि अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन
शस्त्र" के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर को थानाक्षेत्र में हुमायूंनगर
गली नंबर-3 के मुईज नाम के व्यक्ति के घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की
सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुखबिर
के बताए स्थान मुईज नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश देकर मौके से एक अभियुक्त मुईज पुत्र
जमील को अवैध संचालित फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा
में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन
हेतु 25,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
पूछताछ का विवरणः
मुईज ने पूछताछ करने पर
बताया कि मैं अवैध पिस्टल बनाने का काम पिछले एक साल से कर रहा हूं, इस काम में मैं
पिस्टल का अधबना सामान राशिद पुत्र इकबाल निवासी गली नंबर-3 श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट
से खरीदता हूं और जब पिस्टल तैयार हो जाती है तो मैं और राशिद मिलकर प्रति पिस्टल
20,000/- रुपये में राजकुमार पुत्र नरपत निवासी महिपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद
बुलन्दशहर को बेच देता हूं और कभी कभी राशिद को भी बेच देता हूं और राशिद भी तैयार
पिस्टल को किसी और को बेच देता है। मैं और मेरे साथी राशिद व राजकुमार यह काम संगठित
होकर धन कमाने के लिये करते है वह दोनो भी पेशेवर अपराधी है।
No comments:
Post a Comment