Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

कैंट बोर्ड संविदा कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन


आज रात तक दैनिक वेतनभोगी को भुगतान होने की पूरी सम्भावना:ओएस

अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। कैंटबोर्ड संविदा कर्मियों को वेतन में देरी के कारण कर्मचारियों में गुस्सा देखा जा रहा है. कर्मचारीयों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों के स्कूल की फीस घर में रोजमर्रा के खर्चे व अन्य समस्या से जूझना पड़ता है, जबकि विभाग द्वारा लेबर कॉन्टैक्टर/ क्यू सिक्योरिटी को जनवरी माह के पहले हफ्ते में संविदा कर्मियों का वेतन दिया जा चुका है, वहीं संविदा कर्मियों ने बताया, होली पर्व भी नजदीक है. जनवरी, फरवरी का वेतन अभी तक कम्पनी द्वारा नहीं दिया गया है। फाइनेंस की समस्या से परिवार जूझ रहा है। 
   
बता दें लेबर कॉन्टैक्टर व विभाग के बीच एग्रीमेंट में साफ लिखा गया है कि कम्पनी कैंट संविदा कर्मियों का वेतन अपने पास देगा, तद्उपरांत कैंट बोर्ड को बिल सम्मिट के बाद भुगतान किया जाएगा, लेकिन यहां स्थित अलग बताई जा रही है विभाग द्वारा भुगतान मिलने के बाद भी कॉन्टैक्टर द्वारा दो माह का वेतन नहीं दिया गया। कैंट बोर्ड ऑफिस सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर ने बताया क्यू सिक्योरिटी कम्पनी अपने पास से भुगतान कर रही है। आज रात तक दैनिक वेतनभोगी को भुगतना होने की पुरी सम्भावना है। भुगतान सीधा खाते में जाता है। वहीं उन्होंने बताया 
 जनवरी में जो भुगतान हुआ है वह कम्पनी दिसम्बर का भुगतान पहले ही दे चुका है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here